बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर | Bada Hua To Kya Hua (2024)

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में bada hua to kya hua jaise ped khajoor doha का meaning in hindi में देने वाले है। kabir ji का ये dohe ka arth भी जान पाएंगे। यहाँ दोहा कबीर दास जी प्रसिद्ध दोहो में से एक है।

Bada Hua To Kya Hua

bada hua to kya hua jaise ped khajoor

कबीर दास जी कहते है की खजूर का पेड़ बेशक बहुत बाडा होता है , लेकिन वह न तो किसीको छाया देता है और न फल दूर उचाई पर लगता है , इसी तरह अगर आप की किसी की सहयता नहीं कार पा रहे है तो इतना बड़ा होने का भी क्या मतलब का जब आप किसी की मदत नहीं कर पा रहे है।

कबीर दास जी का भाव : कबीर दास जी का यह भाव है की बाडा तो खाजूर पेड़ होता है फिर भी वह किसी को छाया नहीं दे सकता है और फल भी बहुत उचाई पर लगाने के करना किसी को नहीं मिलता उसी प्रकार आप कितने ही बड़े व्यक्ति क्यों न बन जाओ अगर आप किसी की मदत नहीं कर सकते तो इतना बड़ा व्यक्ति होने का क्या फायदा है इसका कोई फायदा नही है।

” कल करे सो आज कर आज करे सो अब ।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब “॥

गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविन्द दियो बताय
 

ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए ।
औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए ॥

साईं इतना दीजिए, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूं, साधु ना भूखा जाय॥

बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय ।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय ॥

Leave a Comment