कल करे सो आज कर आज करे अब | Kal Kare So Aaj Kar (2024)

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप को kabir ke dohe एक Kal Kare So Aaj Kar Doha का meaning in hindi और english बताने वाले है। इस Quote बारे निचे दिया गया है।

Kal Kare So Aaj Kar

Kal Kare So Aaj Kar Doha

 कबीर दास जी इस में समय का महत्त्व बताते हुए कहते हैं, कि कोई भी काम को कल पर नहीं टालना चाहिए , जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो । क्या पता अगले ही पल में प्रलय आ जाये और जीवन का अंत हो जाए, तब तो आपके सभी काम पूर्ण नहीं हो पाएंगे अर्थात अपने किसी भी काम को समय के भरोसे नहीं टालना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता।

कबीर दास जी का भाव यहाँ है की हमें समय का सदुपयोग की आदत डालनी चाहिए। तब ही हम अपने लक्ष्य को पा सकेंगे। हमने अगर इसे समय पर छोड़ दिया तो समय पल भर में चला जाएंगे और हारे हाथ कुछ नहीं बचेंगे इसलिए मृत्यु होने से पहले कार्य करना है। उसे लेना चाहिए।

बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय ।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय ॥

बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर ।
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर

ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए ।
औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए ॥

गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविन्द दियो बताय

साईं इतना दीजिए, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूं, साधु ना भूखा जाय॥

Kal Kare So Aaj Kar Lyrics

Leave a Comment