नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप को kabir ke dohe एक Kal Kare So Aaj Kar Doha का meaning in hindi और english बताने वाले है। इस Quote बारे निचे दिया गया है।
Kal Kare So Aaj Kar Doha
” कल करे सो आज कर आज करे सो अब ।
कबीर दास जी इस में समय का महत्त्व बताते हुए कहते हैं, कि कोई भी काम को कल पर नहीं टालना चाहिए , जो कल करना है उसे आज करो और जो आज करना है उसे अभी करो । क्या पता अगले ही पल में प्रलय आ जाये और जीवन का अंत हो जाए, तब तो आपके सभी काम पूर्ण नहीं हो पाएंगे अर्थात अपने किसी भी काम को समय के भरोसे नहीं टालना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में क्या हो जाए, यह कोई नहीं जानता।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब ॥
कबीर दास जी का भाव यहाँ है की हमें समय का सदुपयोग की आदत डालनी चाहिए। तब ही हम अपने लक्ष्य को पा सकेंगे। हमने अगर इसे समय पर छोड़ दिया तो समय पल भर में चला जाएंगे और हारे हाथ कुछ नहीं बचेंगे इसलिए मृत्यु होने से पहले कार्य करना है। उसे लेना चाहिए।
कबीर के दोहे / Kabir Ke Dohe
बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय ।
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय ॥
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर ।
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर ॥
ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए ।
औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए ॥
गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविन्द दियो बताय ॥
साईं इतना दीजिए, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूं, साधु ना भूखा जाय॥
Kal Kare So Aaj Kar Lyrics
- Bhagwat Geeta Shlok With Hindi Meaning 2024
- Bhavishya Puran in Hindi | भविष्य पुराण गीता प्रेस
- Ram Raksha Stotra In Hindi | श्री राम रक्षा स्तोत्र
- Durga Chalisa Lyrics In Hindi | श्री दुर्गा चालीसा
- माँ काली चालीसा | Kali Chalisa In Hindi
- Shri Durga Stuti In Hindi | दुर्गा स्तुति
- Kanakadhara Strotam Lyrics in Hindi | कनकधारा स्तोत्र
- Ramcharitmanas Shlok In Hindi | श्री रामचरितमानस
- Vishnu Chalisa Hindi Lyrics 2024 | श्री विष्णु चालीसा