नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Dharti Mata ki Kahani In Hindi लिखी हुई देने वाले है। धरती माता की कहानी हिंदी में इसके lyrics आप इस इसकी pdf download कर सकते है। धरती माता की कथा और इसकी विधि के बारे में आप पढ़ सकते है।
धरती माता की कहानी / कथा सुनाओ
एक माँ थी। उसके एक बेटी व एक बेटा दोनों छोटे छोटे थे। मा ग़रीब थी। वह मजदूरी करके अपना गुजारा चलाती थी। धीरे-धीरे बच्चे बड़े होने लगे। बेटी शादी के योग्य होने लगी। माँ बुढी हो गई माँ ने बेटे से कहा, ‘बेटा तेरी बहन बड़ी हो गई है अतः तुम्हारे जैसा घर वर देखकर उसकी शादी करना ।
ऐसा कहकर माँ तो कुछ दिनों में मर गई । भाई गाँव-गाँव घूमा लेकिन बहिन के योग्य कोई वर नहीं मिला। वाह घूम-घूम कर थक गया । बैठे-बैठे उसने सोचा कि, “मैं ही इससे शादी कर लूं। ऐसा सोचकर वो चुनड़ी और सामान लाया। बहिन ने कहा, ‘यह सब सामान क्यों लाया है भाई’ भाई बोला, तेरी शादी है।
मौहल्ले वालों ने बहन से कहा कि तुम्हारा भाई ही तुमसे शादी कर रहा है। बहन ने भाई से पूछा- मेरी शादी किससे कर रहे हो? भाई कुछ नहीं बोला तो बहिन समझ गई। उसने एक लोटा लिया, चुनड़ी ली और चप्पल पहन कर जंगल में खाना हुई । गाय के ग्वालों ने पूछा वन में क्यों जा रही हो? वह कुछ नहीं बोली ।
Dharti Mata ki Kahani Lyrics
वन में जाकर धरती माँ को पुकारने लगी बोली हे माँ! तु ही मेरी लाज रखना नहीं तो में जाकर धरती माँ को पुकारने लगी बोली हे माँ! तु ही मेरी लाज रखना नहीं तो अन्याय हो जायेगा। मैं क्या करूं? मुझे अपनी गोद में ले लो, नहीं तो यहां पर मर जाऊँगी धरती माँ फटी तो बहिन ने एक तरफ लोटा, चुनडी, चप्पल रख दिए और वह धरती में जाने लगी इतने में दौड़ता हुआ भाई वन में आया और ग्वाला से पूछा कि उसकी बहिन किस तरफ गई।
ग्वालों ने कहा तेरी बहिन उधर गई है वह बहन-बहन पुकारता हुआ दौड़ा तो बहिन धरती माँ के अन्दर समा रही थी थोड़े बाल बाहर दिख रहे थे । उसने बहिन के बाल मुट्ठी में पकड़े ओर रोने लगा, बहिन तू सत के लिए धरती माँ की गोद में समा गई। मेरी बुद्धि भष्ट हो गई थी।
माँ का वचन निभाने के लिए मेरे जैसा कोई वर नहीं मिला इसलिए ऐसा विचार आया। पर धरती माँ ने सत्य केलिए बेटी को अपने में समा लिया। जो बाल बाहर थे वो दोब हो गई। इसलिए औरते कहानी सुनती है और लोटा, चप्पल, चुनड़ी, एक बर्तन में हरे मूंग, एक लड्डू कुवारी कन्या को देगी उसको धरती माता सुखी रखेगी ।
।। जय हो धरती माता की ।।
Dharti Mata ki Kahani video mein
Dharti Mata ki Kahani In Hindi
धरती माता की कहानी कब सुनी जाती है?
आम तोर पर धरती माता की कहानी को कभी सुन सकते परन्तु अगर आप व्रत या कोई पूजा में इसे नसुनते है तो इसका अत्यधिक लाभ है
- Damodarastakam In Hindi | श्री दमोदराष्टकम
- Sunderkand Katha | सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड कथा
- Shri Durga Stuti In Hindi | दुर्गा स्तुति
- Shri Pandurang Ashtakam In Hindi [श्री पांडुरंगा अष्टकम]
- Annapurna Stotram Lyrics In Hindi and Sanskrit | अन्नपूर्णा स्तोत्रम
- Bhavishya Puran in Hindi | भविष्य पुराण गीता प्रेस
- Hanuman Bahuk In Hindi | हनुमान बाहुक का पाठ
- Shri Ram Stuti In Hindi | श्री राम स्तुति
- Aditya Hridaya Stotra In Hindi | आदित्य हृदय स्त्रोत