नमस्कार 🙏 दोस्तों , इस पोस्ट के द्वारा आप को Kuber Chalisa PDF In Hindi को Download करने के लिए देने वाले है। यह आप को पीडीएफ के अलावा इसके lyrics भी दिए गए है। आप Kuber Chalisa के benefits भी यह जान पाएंगे और इस मंत्र के बारेमे भी कुबेर चालीसा के लाभ और इसके फायदे भी बताया गया है। इस मंत्र का आप को hindi और sanskrit में इसका meaning भी दिया गया है।
Kuber Chalisa PDF In Hindi | कुबेर चालीसा हिंदी में
कुबेर जिन्हे कुवेरा, कुबेर या कुबेरन के नाम से भी जाना जाता है, धन के देवता और हिंदू संस्कृति में अर्ध-दिव्य यक्षों के देवता-राजा हैं।उन्हें उत्तर (दिक-पाल) का रीजेंट और दुनिया का रक्षक (लोकपाल) माना जाता है। उनके कई प्रसंग उन्हें कई अर्ध-दिव्य प्रजातियों के अधिपति और दुनिया के खजाने के मालिक के रूप में बताते हैं।
कुबेर को अक्सर एक मोटा शरीर के साथ चित्रित किया जाता है, जो गहनों से सुशोभित होता है, कुबेर भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई सारे स्त्रोत और मंत्र है। परंतु कुबेर चालीसा का अपने आप में ही अलग महत्व है।
कुबेर धन के हिंदू भगवान हैं, और इसलिए, जब आप उनकी स्तुति करते हैं और उनके मंत्र का जाप करते हैं, तो आपको अपनी वित्तीय धारा में और अधिक बढ़ने के लिए सभी भाग्य प्राप्त करने के लिए बाध्य किया जाता है। यह आपको धन देता है और आपके जीवन से सभी बुराईयों को दूर रखता है और आपको स्वस्थ, धनवान और समृद्ध बनाता है। इस लिए किसे सबसे शक्तिशाली मंत्र कहा जाता है।
Kuber Chalisa Hindi PDF Dowload | कुबेर चालीसा का पाठ
दी गई लिंक से आप Kuber Chalisa PDF In Hindi को Download कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप free download कर इसका पाठ कर पाएंगे। इस लिंक से आप केवल Kuber Chalisa Lyrics pdf को हिन्दी अर्थ सहित में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके lyrics आप को नीचे मिल जायेंगे in hindi और sanskrit में दिए है। इसके meaning भी दिया गया है।
Kubre Chalisa Benefits In Hindi | कुबेर चालीसा के लाभ
कुबेर जिन्हे धन का देवता कहा जाता है। इनके आशीर्वाद से धन, दौलत और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इस चालीसा के पाठ से आप कुबेर महाराज को प्रसन्न कर सकते है। आप को बस चालीसा पर विश्वास करना है और इसे अपने दिल से जप करना है; यह न केवल आपके जीवन में शांति लाता है बल्कि वह सब कुछ लता है जो आप चाहते है।
विशेष रूप से भौतिकवादी चीजें जिनका आप आनंद लेना चाहते हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार कुबेर चालीसा का नियमित रूप से 3 महीने तक 108 बार जाप भगवान कुबेर को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सबसे शक्तिशाली तरीका है।
मंत्र विशिष्ट परिणाम उत्पन्न करने के लिए ब्रह्मांडीय कंपनों के लिए भौतिक और मानसिक शरीर के खिंचाव को संरेखित करने के लिए शरीर पर बनाए गए विशिष्ट कंपन हैं। सही ध्वनि के संपर्क में रहने और सही मंत्र के साथ गूंजने से व्यक्ति का पूरा जीवन बदल सकता है।
भारतीय वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में अशुभ प्रभाव के कारण धन से डरने वाले लोगों को प्रार्थना करने और वित्तीय समस्याओं को दूर करने के लिए इस चालीसा का पाठ करना चाहिए।
Kuber Chalisa Lyrics In Hindi | कुबेर चालीसा हिन्दी लिरिक्स
।। श्री कुबेर चालीसा ।।
।। Shri kuber chalisa ।।
॥ दोहा ॥
जैसे अटल हिमालय और जैसे अडिग सुमेर ।
ऐसे ही स्वर्ग द्वार पै, अविचल खड़े कुबेर ॥
विघ्न हरण मंगल करण, सुनो शरणागत की टेर ।
भक्त हेतु वितरण करो, धन माया के ढ़ेर ॥
॥ चौपाई ॥
जै जै जै श्री कुबेर भण्डारी ।
धन माया के तुम अधिकारी ॥
तप तेज पुंज निर्भय भय हारी ।
पवन वेग सम सम तनु बलधारी ॥
स्वर्ग द्वार की करें पहरे दारी ।
सेवक इंद्र देव के आज्ञाकारी ॥
यक्ष यक्षणी की है सेना भारी ।
सेनापति बने युद्ध में धनुधारी ॥
महा योद्धा बन शस्त्र धारैं ।
युद्ध करैं शत्रु को मारैं ॥
सदा विजयी कभी ना हारैं ।
भगत जनों के संकट टारैं ॥
प्रपितामह हैं स्वयं विधाता ।
पुलिस्ता वंश के जन्म विख्याता ॥
विश्रवा पिता इडविडा जी माता ।
विभीषण भगत आपके भ्राता ॥
शिव चरणों में जब ध्यान लगाया ।
घोर तपस्या करी तन को सुखाया ॥
शिव वरदान मिले देवत्य पाया ।
अमृत पान करी अमर हुई काया ॥
धर्म ध्वजा सदा लिए हाथ में ।
देवी देवता सब फिरैं साथ में ॥
Kuber Chalisa PDF In Hindi
पीताम्बर वस्त्र पहने गात में ।
बल शक्ति पूरी यक्ष जात में ॥
स्वर्ण सिंहासन आप विराजैं ।
त्रिशूल गदा हाथ में साजैं ॥
शंख मृदंग नगारे बाजैं ।
गंधर्व राग मधुर स्वर गाजैं ॥
चौंसठ योगनी मंगल गावैं ।
ऋद्धि सिद्धि नित भोग लगावैं ॥
दास दासनी सिर छत्र फिरावैं ।
यक्ष यक्षणी मिल चंवर ढूलावैं ॥
ऋषियों में जैसे परशुराम बली हैं ।
देवन्ह में जैसे हनुमान बली हैं ॥
पुरुषोंमें जैसे भीम बली हैं ।
यक्षों में ऐसे ही कुबेर बली हैं ॥
भगतों में जैसे प्रहलाद बड़े हैं ।
पक्षियों में जैसे गरुड़ बड़े हैं ॥
नागों में जैसे शेष बड़े हैं ।
वैसे ही भगत कुबेर बड़े हैं ॥
कांधे धनुष हाथ में भाला ।
गले फूलों की पहनी माला ॥
स्वर्ण मुकुट अरु देह विशाला ।
दूर दूर तक होए उजाला ॥
कुबेर देव को जो मन में धारे ।
सदा विजय हो कभी न हारे ।
बिगड़े काम बन जाएं सारे ।
अन्न धन के रहें भरे भण्डारे ॥
कुबेर गरीब को आप उभारैं ।
कुबेर कर्ज को शीघ्र उतारैं ॥
कुबेर भगत के संकट टारैं ।
कुबेर शत्रु को क्षण में मारैं ॥
शीघ्र धनी जो होना चाहे ।
क्युं नहीं यक्ष कुबेर मनाएं ॥
यह पाठ जो पढ़े पढ़ाएं ।
दिन दुगना व्यापार बढ़ाएं ॥
भूत प्रेत को कुबेर भगावैं ।
अड़े काम को कुबेर बनावैं ॥
रोग शोक को कुबेर नशावैं ।
कलंक कोढ़ को कुबेर हटावैं ॥
कुबेर चढ़े को और चढ़ादे ।
कुबेर गिरे को पुन: उठा दे ॥
कुबेर भाग्य को तुरंत जगा दे ।
कुबेर भूले को राह बता दे ॥
प्यासे की प्यास कुबेर बुझा दे ।
भूखे की भूख कुबेर मिटा दे ॥
रोगी का रोग कुबेर घटा दे ।
दुखिया का दुख कुबेर छुटा दे ॥
बांझ की गोद कुबेर भरा दे ।
कारोबार को कुबेर बढ़ा दे ॥
कारागार से कुबेर छुड़ा दे ।
चोर ठगों से कुबेर बचा दे ॥
कोर्ट केस में कुबेर जितावै ।
जो कुबेर को मन में ध्यावै ॥
चुनाव में जीत कुबेर करावैं ।
मंत्री पद पर कुबेर बिठावैं ॥
पाठ करे जो नित मन लाई ।
उसकी कला हो सदा सवाई ॥
जिसपे प्रसन्न कुबेर की माई ।
उसका जीवन चले सुखदाई ॥
जो कुबेर का पाठ करावै ।
उसका बेड़ा पार लगावै ॥
उजड़े घर को पुन: बसावै ।
शत्रु को भी मित्र बनावै ॥
सहस्त्र पुस्तक जो दान कराई ।
सब सुख भोद पदार्थ पाई ॥
प्राण त्याग कर स्वर्ग में जाई ।
मानस परिवार कुबेर कीर्ति गाई ॥
॥ दोहा ॥
शिव भक्तों में अग्रणी, श्री यक्षराज कुबेर ।
हृदय में ज्ञान प्रकाश भर, कर दो दूर अंधेर ॥
कर दो दूर अंधेर अब, जरा करो ना देर ।
शरण पड़ा हूं आपकी, दया की दृष्टि फेर ।
नित्त नेम कर प्रातः ही पाठ करौं चालीसा ।
तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश ॥
मगसर छठि हेमन्त ॠतु, संवत चौसठ जान ।
अस्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण ॥
आशा करते है की आप को हमारा यह Kuber Chalisa Hindi PDF Dowload पोस्ट पसंद आया होगा comment करके जरूर बताये।
- Pandit Pradeep Mishra Biography in Hindi | पंडित प्रदीप मिश्रा जीवन परिचय
- Shri Ganesh Ashtakam PDF In Hindi | श्री गणेश अष्टकम
- Ram Raksha Stotra PDF In Hindi | श्री राम रक्षा स्तोत्र
- Pujya Rajan ji Maharaj Biography | पूज्य राजन जी महाराज
- Mahalakshmi Ashtakam PDF In Hindi | महालक्ष्मी अष्टकम
- Neel Saraswati Strotam PDF In Hindi | नील सरस्वती स्तोत्र